REPORT : अघोषित बिजली कटौती के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कल, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि मनाएंगे, पढ़े संदीप गुप्ता की खबर
गरोठ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरोठ 21 मई को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि मनाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। अघोषित कटौती से किसानों व आमजनों को आ रही परेशानियों से जिम्मेदारों को अवगत कराया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरोठ के अध्यक्ष भवानी शंकर धाकड़ ने बताया कि 21 मई को सुबह 11 बजे गरोठ कोर्ट के सामने ग्रिड कार्यालय पर प्रदर्शन कर कनिष्ठ यंत्री को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन से इस प्रदर्शन में सहभागिता करने की अपील भी की है।