BIG BREAKING: मनासा थाने पहुंचे मृतक भंवरलाल के परिजन, मारपीट के वीडियो वायरल को लेकर कारवाही की मांग, पुलिस ने इन धाराओं में किया मामला दर्ज, पढे शब्बीर बोहरा के साथ पवन धाकड़ की रिपोर्ट
नीमच। रतलाम जिले के सरसी गांव के भंवरलाल चत्तर की संदिग्ध मौत मामले में आज मृतक के परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में नीमच जिले के मनासा थाने पहुंचे। मृतक भंवरलाल के साथ वीडियो में हो रही मारपीट को लेकर पुलिस को बताया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ कारवाही की मांग की, गोरतलब है की मृतक भंवरलाल परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ गया था। जहां से वह लापता हो गया । गुरुवार शाम उसका शव मनासा में मिला है। मृतक के भंवरलाल के साथ मनासा में हुई मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक शख्स बुरी तरह से भंवरलाल चत्तर की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। मृतक के परिजनों ने वायरल वीडियो में दिखाई दे रही मारपीट से ही भंवरलाल की मौत होने की आशंका जताई है।
वायरल वीडियो में पिटाई कर रहा शख्श मनासा का भाजपा नेता दिनेश कुशवाह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में यह व्यक्ति मृतक भंवरलाल को बुरी तरह से पीटते हुए आधार कार्ड दिखाने का कह रहा है। इस मामले में मनासा थाना पुलिस संज्ञान लेकर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स की पहचान करने में में जुट गई है। वही मारपीट करने वाले और वीडियो बनाने वाले के खिलाफ धारा 302, 304 बी 2 में मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया हैं।