BIG NEWS : पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने चुनी अंधेरी रात, तभी खाकी को लगी भनक, सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके के लिए रवाना की विशेष टीम, फिर जब घेराबंदी कर रोका ट्रैक्टर और ली तलाशी तो उड़ गए अधिकारियों के होश, ट्रॉली में क्विंटलों से भरा था माल, पढ़े खबर
मंदसौर। जिले की सीतामऊ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में पर्युक्त वाहन व अवैध रूप से ले जाया जा रहा डोडाचूरा को जब्त किया गया है। दोनों तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि साखतली सुरखेड़ा रोड़ बाबा रामदेव मन्दिर के पास से आरोपी अर्जुन पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 31 साल निवासी रावटी हाल मुकाम मुवाला व महिपाल पिता निर्भयराम पाटीदार उम्र 25 साल निवासी लदुना सहित अन्य बिना नम्बर के जॉन डीयर ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से डोडाचूरा भरकर ले जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात में घेराबंदी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब ट्रैक्टर की तलाशी ली तो उसमें 10 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोडाचूरा मिला। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर का चालक पुष्कर पिता बालारामदास बैरागी निवासी रावटी व राहुल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदारी निवासी रावटी भागने में सफल रहे हैं। पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। साथ ही मौके से पकड़ाए तस्करों से डोडाचूरा लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरुका-
10 क्विंटल डोडाचुरा किमती 20 लाख रुपये
एकज जाँन डीयर ट्रेक्टर मय ट्राली के किमती 10 लाख रुपये
फरार आरोपीगण-
- पुष्करदास पिता बालारामदास बैरागी निवासी रावटी थाना सीतामऊ
- राहुल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी रावटी थाना सीतामऊ
सराहनीय कार्य-
निरीक्षक दिनेश प्रजापति, उनि लाखनसिंह भूरिया, प्रआर अजय चौहान, प्रआर 375 रमेशचन्द्र खारोल, आऱक्षक 464 रणजीत सिंह आऱक्षक 310 विक्रम सिंह, आऱक्षक 702 विजय सिंह, आऱक्षक 783 हीरालाल यादव, आऱक्षक 118 प्रेम रावत, आऱक्षक 834 अरुण शर्मा, आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह, आऱक्षक 81 सुमित यादव, सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।