KHABAR : पिण्डवाडा मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दी भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर
पिण्डवाडा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पिण्डवाडा के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष महावीर यति डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को बताया, मुखर्जी ने सन 1950 में भारत सरकार के उद्योग मंत्री पद से सिर्फ इसीलिए इस्तीफा दे दिया की उनकी मांग थी धारा 370 नहीं लगाने की एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर रखने की लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने वहां के महाराजा हरि सिंह को हटाकर फारूक अब्दुल्ला को सत्ता सौंप दी जिन्होंने कश्मीर में प्रवेश हेतु एक परमिट की आवश्यकता का कानून बनाया, डॉक्टर मुखर्जी इसी बात पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कैबिनेट मंत्री का पद के ठोकर मार कर बिना परमिट के एक यात्रा के द्वारा कश्मीर में प्रवेश किया वहां की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया एवं जेल में रहते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुई। समय का बदलाव आया, भारतीय जनता ने भाजपा की नीतियों को पहचाना एवं जनसंघ के बाद बनी भारतीय जनता पार्टी को सत्ता की चाबी सौंपी, नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने पर धारा 370 को हटाया यही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सिरोही रोड बस स्टेन्ड के पास कार्यक्रम करके श्रद्धांजलि दी गई व मण्डल उपाध्यक्ष छगन मीणा ने सिरोही रोड पर प्रधारे हुये मण्डल कार्यक्रताओ को धन्यवाद दिया व इस कार्यक्रम महामंत्री तिलोक प्रजापत, कमलेश राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष दिलीप जैन सुरेश बोराणा, एस सी मोर्चाे के मण्डल अध्यक्ष रमेश गवारीया, कमलेश गर्ग, देवाराम हीरागर, पुनीत मेवाडा, शकंर मीणा, विजय गुजर, रमेश सोनी, भवानीसिंह मनोज प्रजापत, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।