KHABAR : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान के लिए सुविधा केंद्र स्थापित, पढ़े खबर
नीमच। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में संलग्न शासकीय कर्मियों के द्वारा आज 29 जून 2022 को प्रातः 11 बजे से उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच (कलेक्टोरेट चौराहे के पास) पर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान किये जाने हेतु सुविधा केन्द्र को स्थापित किया गया है।
निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के लिए प्रभारी अधिकारी शिवानी गर्ग ने सभी मान्यता प्राप्त दलों के अध्यक्षों से नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने। साथ ही पार्टी के समस्त अभ्यर्थियों को नियत दिनांक, स्थान एवं समय पर उपस्थित रहने का आगृह किया है, ताकि निर्वाचन कार्य में संलग्न शासकीय कर्मियों द्वारा उनकी उपस्थिति में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान की कार्यवाही संपन्न की जा सके।