REPORT : जिला गत वर्ष की तुलना में लगातार पिछड़ा, पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान परेशान, जोखिम उठाकर कर रहे खरीफ की बोवनी, पढ़े खबर
रतलाम। जिला गत वर्ष और सामान्य वर्षा में लगातार पिछड़ता जा रहा है। पर्याप्त वर्षा नहीं होने से किसान युद्ध स्तर पर खरीफ की बोवनी नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ किसान जोखिम उठाकर बोवनी कर रहे हैं। शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा। सूरज की तेजी बनी रही। जिले में अब तक औसत 75.3 मिमी वर्षा हो चुकी है। यह गत वर्ष की तुलना में 60 मिमी कम है। जिले की अब तक की सामान्य औसत वर्षा 191.5 मिमी और कुल सामान्य औसत वर्षा 918.3 मिमी है।
जिले में इस वर्ष करीब साढ़े तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की बोवनी का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं होने से वृहद स्तर पर बोवनी नहीं हो पाई है। ज्यादातर किसान बोवनी लायक पर्याप्त वर्षा का इंतजार कर रहे हैं। सुबह आठ बजे समाप्त हुए बीते चौबीस घंटों के दौरान जिले में 0.6 मिमी पानी बरसा। आलोट तहसील में दो मिमी, जावरा तहसील में तीन मिमी वर्षा हुई। शेष ताल, पिपलौदा, बाजना, रतलाम, रावटी, सैलाना तहसील सूखी रही।