KHABAR : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालयों का शुभारंभ, जिला प्रभारी गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी सहित कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल, पढ़े निलेश मालाकार की खबर
सनावद। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के द्वारा कार्यालयों का शुभारंभ वार्ड के स्थानीय वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 1 के प्रत्याशी पवन ईगला व वार्ड क्रमांक 16 के प्रत्याशी मंजुला मुन्ना गुर्जर के वार्ड में पूर्व सांसद खरगोन जिला प्रभारी गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी के उपस्थिति में कार्यालयों का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लाली शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यलय के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगोन जिला प्रभारी गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा महंगाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है, जिसके कारण प्रदेश में आए दिन आत्महत्या आए हो रही है। नगर निकाय चुनाव में आप सभी एकजुट होकर कांग्रेस के प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलवाइये।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र पटेल व लाली शर्मा ने भी सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए एकजुट होकर नगर के 18 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दर्ज करवाने की अपील की है। इस दौरान समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,शहर कांग्रेस कमेटी, पार्षद प्रत्याशी , युवा कांग्रेस, सेवादल ,महिला कांग्रेस, सहित स्थानीय रहवासी मौजूद थे।