BIG NEWS : बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार हुए आरोपी, जैसे ही लगाया टॉप गैर तो रास्ते में मिली खाकी की नाकाबंदी, फिर जब अधिकारियों ने ली तलाशी तो हुआ इस बड़ी तस्करी का खुलासा, पढ़े पीडी बैरागी की खबर
मंदसौर। जिले की भानपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध डोडाचूरा व घटना में पर्युक्त मोटरइसाइकिल को भी जब्त किया गया है। वहीं इस मामले में डोडाचूरा देने वाले को भी आरोपित बनाया है। जिसकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04.08.2022 को उनि बलवीर सिंह यादव को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की हिरो एच एफ डिलक्स मोटरसाइकल पर दो प्लास्टिक के सफेद रंग के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर बाबुल्दा तरफ से होते हुए गरोठ तरफ जाने वाले हैं। जिन्हें तत्काल घेराबंदी कर पकडा जा सकता है जो मुखबीर सुचना विश्वसनीय होने से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपियो गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी चिकनीया थाना गरोठ हा.मु. फारिया बाबुल्दा थाना भानपुरा व विष्णु पिता हेमराज मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नई आबादी फारिया बाबुल्दा थाना भानपुरा को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ पकड़ा गया जो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपियों के कब्जे से 32 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 64,000 रुपये व मोटरसाइकल किमती 35000 रूपये को जप्त किया गया जो उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के बारे में पुछताछ करते आरोपियो द्वारा मोहन मेघवाल निवासी फारिया बाबुल्दा से लाना बताया जो आरोपी फरार है आरोपीगणों के विरूद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्र 301/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आरोपी-
-गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी चिकनीया थाना गरोठ हा.मु. फारिया बाबुल्दा विष्णु पिता हेमराज मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नई आबादी फारिया बाबुल्दा थाना भानपुरा
ये आरोपी फरार-
- मोहन मेघवाल निवासी फारिया बाबुल्दा
जप्त मश्रुका-
- भानपुरा पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से 32 किलो डोडाचुरा किमती 64,000 रूपये
- एक बिना नम्बर की हिरो एच.एफ.डीलक्स किमती 35,000 रुपये
पुलिस टीम में यह शामिल-
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उनि बलवीर सिंह यादव, आरक्षक 308 लोकेश अहीर, आरक्षक शैतान कछावा, आरक्षक हेमन्त पाटीदार, आरक्षक रामनिवास बैगाना, आरक्षक राजपाल सिंह, आरक्षक बाबुलाल अहीर सहित अन्य।