REPORT : विधायक परिहार ने कहा- कोरोना काल में हुई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हमें सबक लेना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाना चाहिए, अंकुर अभियान के तहत जाजू सागर बांध पर हुआ पौधारोपण, पढ़े खबर
नीमच। मप्र शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को हरा भरा बनाने व पर्यावरण की रक्षा के लिये प्रदेश में अंकुर अभियान की शुरूआत की है, जिसके तहत सम्पूर्ण प्रदेश में 28 जुलाई से 15 अगस्त तक वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान जारी है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अंकुर अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण करें, ताकि चँहुओर हरियाली हो और पर्यावरण की रक्षा में यह अभियान मील का पत्थर साबित हो।
उपरोक्त बात क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जाजू सागर बांध पर नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा अंकुर अभियान के तहत आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान नगरपालिका परिषद्, नीमच की मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार, नीमच नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, तालखेड़ा सरपंच गोविन्द पाटीदार, दक्षिण मंडल महामंत्री शुभम् शर्मा, मनीष चौरसिया, विजय बाफना, निलेश पाटीदार आदि भी मंचासीन थे। इस दौरान जाजू सागर बांध स्थित पिकनिक हॉल के पास एक हजार पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि कोरोना काल में हमने ऑक्सीजन की किल्लत देखी है और ऑक्सीजन की समस्या से निपटने के लिए हमने नीमच में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करवायें है। अब हमें उस विभीषिका से सबक लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाना है और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर उन्हें बड़ा करना है, क्योंकि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है और शुद्ध हवा के साथ पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। विधायक परिहार ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक आमजन से अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष योगेश जैन व मोहनसिंह राणावत ने भी संबोधित किया तथा अंकुर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पौधारोपण का महत्व बताया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक परिहार के नेतृत्व में अशोक, खमेर, करंज, पेल्टाफाम, अमलताश, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजाति के एक हजार पौधो का रोपण विधायक परिहार व अन्य उपस्थितजनों के हाथों से किया गया। कार्यक्रम का संचालन नपा के स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना ने किया व आभार बगीचा शाखा प्रभारी जमनालाल पाटीदार ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर दक्षिण मंडल उपाध्यक्ष किशोरदास बैरागी राबडिया, हस्तीमल भरानिया जीरन, आनंद लोधा नीमच , नपा के कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी, बगीचा शाखा प्रभारी जमनालाल पाटीदार, उपयंत्री आर.एन. कदवा, ओपी परमार, महेश जैन, कन्हैयालाल शर्मा, डेम प्रभारी अब्दुल हमीद (शेरू) सहित अनेक ग्रामीण, नपा के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।