BREAKING NEWS
KHABAR : मतदान दलों को नीमच पहुंचने के लिए वाहन की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लूटपाट और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हो.. <<     REPORT : जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है वे 11.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : मांग अच्छी होने की वजह से मूंग के दाम.. <<     KHABAR : बाल विवाह मुक्त भारत के लिए बनाई मानव.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिला दण्‍डाधिकारी दिनेश जैन ने मप्र.. <<     KHABAR : किसान के बेटे द्वारा बनाया गया एक अनोखा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सहायक रिटर्निग आफिसर एवं एसडीएम सरदारपुर.. <<     KHABAR : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पीले चावल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सर्वानुमति से दिलीप डूंगरवाल नीमच तहसील.. <<     LOKSABHA CHUNAV: भाजपा प्रत्याशी गुप्ता का तूफानी दौरा,.. <<     KHABAR : विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जीएमसी भोपाल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव से पहले जिला दण्डाधिकारी ने.. <<     KHABAR : सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र रित्विक जैन.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 21, 2023, 5:28 pm
BIG NEWS : जावद नगर की विकास यात्रा में उमडा जन सैलाब, मंत्री सखलेचा ने जावद में किया 9.08 करोड के विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, भव्‍य कलश यात्रा भी निकली, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्‍व में जावद क्षेत्र में मंगलवार को विकास यात्रा नयागांव से प्रारम्‍भ होकर, सुवाखेडा होते हुए जावद नगर पहुंची। जावद नगर में भव्‍य कलश यात्रा के साथ महिलाओं ने विकास यात्रा का उत्‍साहपूर्वक स्‍वागत किया। जावद नगर में विकास यात्रा के दौरान जन सैलाब उमड पडा। जावद के कॉलेज परिसर से विकास यात्रा प्रारम्‍भ होकर जावद शहर के विभिन्‍न वार्डाे में पहुंची। एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान जावद नगर परिषद की ओर से 9 करोड 08 लाख लागत के विभिन्‍नविकास एंव निर्माण कार्याे का भूमिपूजन एंव लोकार्पण किया।उन्‍होने 15 लाख की लागत से नवनिर्मित स्‍व. विरेन्‍द्रकुमार सखलेचा द्वार एंव अवध पथ का लोकार्पण भी किया ।   

एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने विकास यात्रा के जावद कॉलेज परिसर शुभारम्‍भ अवसर पर विभिन्‍न विद्यालयों और बडी संख्‍या में उपस्थित कॉलेज के विद्यार्थियों को केरियर मार्गदर्शन देते हुए उनसे विस्‍तार से संवाद किया। छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए मंत्री सखलेचा ने कहा, कि डिजीटल शिक्षा से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है। टेक्‍नोलॉजी की वजह से आज दुनिया सिमट कर हमारे काफी करीब आ गई है। उन्‍होने विद्यार्थियों से कहा, कि वे लक्ष्‍य निर्धारित कर, विभिन्‍न प्रतियो‍गी परीक्षाओं की तैयारी करें और आगे बढे। मंत्री सखलेचा ने कहा, कि डिजीटल शिक्षा के क्षेत्र में जावद क्षैत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। डिजीटल बोर्ड एंव लेपटॉप व टेबलेट के माध्‍यम से तैयारी कर, जावद क्षैत्र के सरकारी स्‍कूलों के 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने जेईई एंव नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्‍त कर, जावद का नाम गौरांवित किया है। उन्‍होने कहा, कि हमारा प्रयास है, कि इस वर्ष जावद क्षैत्र के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं जेईई, नीट व अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करें। इसके लिए जावद क्षैत्र के छात्र, छात्राओं को निरूशुल्‍क टेबलेट व लेपटॉप उपलब्‍ध करवाये जा रहे है। मंत्री सखलेचा ने जावद के विभिन्‍न विद्यालयों के प्रतिभावन छात्र, छात्राओं और खिलाडी, छात्र, छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित भी किया ।

एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने कहा कि विकास यात्रा के माध्‍यम से आमजनों को सरकार द्वारा किये गये कार्याे एंव योजनाओं की जानकारी उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गया है। उन्‍होने कहा‍, कि लाडली लक्ष्‍मी योजना के साथ ही अब सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपये की राशि सरकार द्वारा भुगतान की जावेगी। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से स्‍वावलंबी बन सकेगी। इस मौके पर मंत्री सखलेचा द्वारा विभिन्‍न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र भी वितरित किये।

विकास यात्रा के दौरान जावद नगर में जगह-जगह स्‍वागत द्वार बनाकर एंव पुष्‍पवर्षा कर, एमएसएमई मंत्री सखलेचा का नगरवासियों द्वारा आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। प्रारम्‍भ में मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एंव दीप प्रज्‍जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात नगर परिषद अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्षव पार्षदों ने अतिथियों का पुष्‍पहारों व साफा बांधकर स्‍वागत किया।

इस अवसर पर जनपद अध्‍यक्ष गोपाल चारण, नगर परिषद अध्‍यक्ष सोहनलाल माली, उपाध्‍यक्ष सूचित सोनी, श्‍याम काबरा, सचिन गोखरू, मुकेशजाट  व अन्‍य जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, पार्षदगण, एसडीएम शिवानी गर्ग, डिप्‍टी कलेक्‍टर आंकाक्षा करोठियाव अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी तथा बडी संख्‍या में नगरवासी महिलाएं एंव छात्र, छात्राए उपस्थित थे।
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE