KHABAR : शहर में खत्म होते खेल मैदानों को बचाने के लिए गांधी वाटिका में होगी विभिन्न खेल संगठनों की आवश्यक बैठक, पढ़े खबर
नीमच। नीमच के खेल मैदान जिस तरह से खत्म होते जा रहे हैं, यह खेल प्रेमियों एवं खिलाडियों के लिये चिंता का विषय है। समय-समय पर इसके लिये आवाज उठाई जाती रही है। इस संदर्भ में सायं 5 बजे गांधी वाटिका नीमच में विभिन्न खेल संगठनों की आवश्यक बैठक रखी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए सतत खेल मैदानों के लिये आवाज उठाते रहे किशोर जेवरिया, विनोद शर्मा, इम्तियाज खान, प्रमोद शर्मा, खान मोइनुद्दीन, किरण थापा ने कहा कि इस बैठक में जिला फुटबॉल संघ से जुडे सभी क्लब, हॉकी, क्रिकेट, बेडमिन्टन, कुश्ती, बास्केटबॉल, जूडो, कराते, ताईक्वान्डो, तैराकी, एथलेटिक्स, बॉडी बिल्डर, निशानेबाजी, लॉन टेनिस आदि खेलों के कोच खिलाडी व प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मीटिंग में घटते खेल मैदान, मैदानों पर अतिक्रमण, मैदानों को बेचने व बांटने का प्रयास, पुराने स्टेडियम, स्वीमिंग पुल की बदहाली, नये मैदान व इन्डोर आउटडोर स्टेडियम का विकास एवं निर्माण खिलाडियों को मिलने वाली सुविधाओं आदि पर चर्चा की जाएगी।