NEWS : मीणा समाज की बैठक में चित्तौड़गढ़ व गंगरार ग्रामीण ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित, कई सदस्यों व पदाधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

March 27, 2023, 4:49 pm




चित्तौड़गढ़। मीणा समाज की बैठक झांतला माता परिसर में रविवार को समाजसेवी शांतिलाल मीणा मीठाराम जी का खेड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला उपाध्यक्ष शिवराज मीणा ने बताया कि आयोजित बैठक में चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ब्लॉक कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोहर खोर, उपाध्यक्ष राकेश नलदा की झोंपड़िया, अर्जुन चन्देरिया चौकी, सचिव सुरेश गणेशपुरा, महामंत्री बबलु सूरजपोल, संगठन मंत्री पप्पूलाल नलदा, सहसचिव कमल अमरपुरा, सहमंत्री नन्दकिशोर पांडोली, कोषाध्यक्ष भेरूलाल नलदा, सहकोषाध्यक्ष देवीलाल गिलुण्ड, मीडिया प्रभारी नारायण घोसुण्डा, संयोजक चौथमल गायरीखेड़ा को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार गंगरार ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर बोरदा, उपाध्यक्ष गणपत मीणों की चौकी, मामराज चन्देरिया, महामंत्री भरत चौकी, सचिव जगदीश बोरदा, सहसचिव गोविन्द खूंटिया, कोषाध्यक्ष कालु जोंजरों का खेड़ा, सहसंयोजक किशन बोरदा, सहमंत्री मुकेश बोरदा, संगठन मंत्री रतन बड़ोदिया, मीडिया प्रभारी किशन बोरदा, मंत्री दिनेश चौकी, सलाहकार ऊँकार बोरदा, सह मीडिया प्रभारी कमलेश चौकी, संयोजक राधेश्याम बोरदा, कमलेश बोरदा को मनोनीत किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष श्यामलाल मीणा, प्यारचंद, लक्ष्मीचंद, दलीचंद, शांतिलाल, उंकार, हीरालाल, भंवर, भेरूलाल, गणपत, उदयलाल, कालूराम, गंगाराम, बस्सी ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मीणा, गणेश, राधेश्याम, भेरूसिंह बड़ीसादड़ी, बंशीलाल, मोहन, बबलू, अमित, सुरेश आदि समाजजन उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP