KHABAR : शहर के बीचो-बीच स्थित जवेरी श्री राम मंदिर को हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी भुमि कब्जा मुक्त नहीं कराने के चलते की प्रेस वार्ता, पढे़ अभिषेक सोनी की खबर 

April 24, 2024, 2:19 pm




देवास। शहर के एमजी रोड स्थित प्राचीन जवेरी श्रीराम मंदिर को हाईकोर्ट के फैसले पर मंदिर की भूमि को कब्जा मुक्त कराने और भूमि को श्रीराम के नाम पर दर्ज कराने को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पं. रितेश त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह कुशवाह और साधना प्रजापति ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जवेरी श्री राम मंदिर को 25 बिघा भूमि  सरकार देवास जूनियर ने राम बाग मे मंदिर के संचालन रख रखाव के लिए दी गई थी।तथा कथित एक स्वयं-भू ट्रस्टी की ओर से जमीन के कई लोगों को बिक्री कर दी गई। इससे परेशान होकर एक पूर्व ट्रस्टी की ओर से जिला न्यायालय में एक वाद दायर किया गया।इस मामले में न्यायालय की ओर भूमि को दोबारा श्रीराम को देने और खुद भू-ट्रस्टी को हटाकर नए ट्रस्टी बनाए जाने का आदेश पारित कर दिया गया। इसके बाद भी न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP