KHABAR : जय हिंद सेना भोपाल का मतदान महादान अभियान, लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने किया जाएगा वोटर्स का सम्मान, पढे़ खबर

May 6, 2024, 2:29 pm




भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में होने वाले 7मई के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान का लक्ष्य पूरा करने के लिए भोपाल जय हिंद सेना के सदस्य एवं पदाधिकारी श्मतदान महादानश् अभियान चला रहे हैं। इसके तहत सोमवार को सेना के सदस्य अरुण पांडे, वीर बहादुर, राणा भट्ट, पीयूष रायकवार, आदित्य मिश्रा, वैभव योगी, युवराज सिंह, कुणाल प्रजापति सहित अन्य सदस्यों ने विभिन्न विधानसभाओं में जाकर लोगों से मतदान की अपील की। इस मौके पर जय हिंद सेना द्वारा मतदान करने वाले युवा मतदाताओं, आम नागरिकों और दिव्यांग जनों का सम्मान भी किया जाएगा। सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, मतदान का प्रतिशत लगातार घटता जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव में मतदान महादान अभियान चलाकर सबसे अधिक मतदान करवाने का लक्ष्य जय हिंद सेना ने रखा है। इसी क्रम में सेना के सदस्यों ने भोपाल के वार्ड क्रमांक 32, 33, 34 एवं 35 में पहुंचकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जाकर वोट की अपील की है। साथ ही सदस्यों द्वारा वोट का महत्व व मूल्य भी समझा रहे हैं। मतदान महादान अभियान भोपाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाली हर विधानसभा में प्रतिदिन युवाओं द्वारा चलाया जा रहा। इस अभियान का उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है और युवा मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागृत करने से है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP