BREAKING NEWS
MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : दिव्यांगजनों के लिए श्रीकांत फिल्म का.. <<     KHABAR : जिले में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : कमिश्नर दीपक सिंह के फ़ैसले की हाईकोर्ट.. <<     REPORT : संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतगणना के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों को.. <<     REPORT : कलेक्टर बाथम ने किया नाले तथा तालाबों का.. <<     NEWS : शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-17 (ओपन एवं गर्ल्स).. <<     NEWS : विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शहर के सीएम राइज विनोबा स्कूल को शिक्षा.. <<     NEWS : तपती गर्मी में अघोषित बिजली कटोती से आमजन.. <<     NEWS : शहर में पानी की सप्लाई को लेकर जिला कलक्टर.. <<     KHABAR : राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पटवा स्कूल की तनीषा पाटीदार ने 12 वीं.. <<     KHABAR : हाथीपावा पहाडी पर समन्वित रूप से.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 6, 2024, 2:11 pm
BIG REPORT : मंगलनाथ मंदिर में मंगलवार को नही होगी भात पूजा, मंगलनाथ मंदिर में पंचक्रोसी यात्रियों की भीड़ उमड़ने के कारण लिया फैसला, पढे़ खबर 

Share On:-

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में सोमवार को पंचकोसी यात्रियों की सुबह से ही भगवान मंगलनाथ के दर्शन के लिए की भीड़ लगी है। मंगलनाथ मंदिर प्रशासन ने अधिक भीड़ होने के कारण मंगलवार 7 मई को भातपूजन व पंचामृत पूजन कराना प्रतिबंधित किया है। वहीं अंगारेश्वर मंदिर में पंचकोसी यात्रियों की भीड़ नही होती है। इसलिए मंगलवार को यहां भात पूजन का क्रम जारी रहेगा।


श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक ने मंगलनाथ मंदिर में प्रतिदिन ही देशभर से आने वाले श्रद्धालु भगवान मंगलनाथ की भात पूजा व पंचामृत पूजन कराते है। वैसे तो मंगलवार को अधिक भीड़ मंदिर में होती है, लेकिन अवकाश होने के कारण सामान्य दिनों में भी भात पूजा का क्रम चलता रहता है। इधर बताया 3 मई से शुरू हुई पंचकोशी यात्रा के दौरान 6 मई को कालियादेह क्षेत्र में यात्रियों का उप पड़ाव होता है। इसके कारण सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलनाथ मंदिर परिसर में लगी हुई है। पंचकोसी दर्शनार्थियों की भीड़ 7 मई मंगलवार को भी रहेगी। लिहाजा यात्रीओं को सुविधा पूर्वक भगवान के दर्शन कराने के लिए मंदिर में मंगलवार को भात पूजा व पंचामृत पूजन बंद रहेगी। मंदिर परिसर में भात पूजा नही कराने के लिए मंदिर के पुजारी व पुरोहित को भी सूचना दे दी है। इसके बाद 8 मई से फिर भात पूजा का क्रम शुरू होगा। मंगलनाथ मंदिर में पंचकोसी यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल, छांव के लिए शामियाने, पैर नही जले इसके लिए मैटिंन बिछाने, मंदिर में साफ -सफाई की व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की है। कालियादेह पड़ाव से यात्री मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर यही पर विश्राम कर आगे की यात्रा शुरू करते है।


अंगारेश्वर मंदिर में जारी रहेगी भात पूजा
श्री मंगलनाथ मंदिर के पीछे की ओर शिप्रा नदी के किनारे पर स्थित श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि पंचकोसी यात्री कालियादेह पड़ाव से मंगलनाथ मंदिर पहुंचते है। इसलिए श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार से ही श्री मंगलनाथ मंदिर पर है। जबकि श्री अंगारेश्वर मंदिर शिप्रा नदी के किनारे एक ओर होने से यहां पंचकोसी के श्रद्धालु नही आते है। श्रद्धालु मंगलनाथ मंदिर में दर्शन के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना हो जाते है। ऐसे में अंगारेश्वर मंदिर में भीड़ सामान्य होने के कारण 7 मई मंगलवार को भातपूजन कराने का क्रम जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु श्री मंगलनाथ मंदिर के अलावा श्री अंगारेश्वर मंदिर में भी भात पूजन व विभिन्न पूजा कराते है। यहां पर भी प्रतिदिन पूजन कराने वाले श्रद्धालु पहुंचते है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE