KHABAR : नीमच में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में होगा एंटी रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन, पालतू पशुओं का करेंगे चेकअप, पढ़़े खबर 

April 26, 2024, 7:32 pm




नीमच। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क हेल्थ चेकअप एवं एंटी रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन 27 अप्रैल शनिवार को किया जा रहा है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए हैप्पी पेट केयर के डॉ राकेश पाटीदार व डॉ हरीश पाटीदार ने संयुक्त रूप से बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस की अपनी विशेषताएं हैं मनुष्यों की तरह पशुओं को भी स्वास्थ्य लाभ लेने का अधिकार है, साथ ही मनुष्य को पशुओं से बचाव के लिए पशुओं को रेबीज टीकाकरण एक बेहतर प्रयास है। 27 अप्रैल शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में हैप्पी पेट केयर द्वारा एक निशुल्क हेल्थ चेकअप एवं एंटी रेबीज टीकाकरण केम्प का आयोजन डॉ राधाकृष्णन सामुदायिक भवन के सामने गायत्री मंदिर रोड नीमच पर हैप्पी पेट केयर सेंटर प्रांगण में किया जा रहा है । यह कैंप प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा। कैंप में पालतू पशुओं का निशुल्क हेल्थ चेकअप किया जाएगा साथ ही एंटी रेबीज टीकाकरण भी किया जाएगा ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP