BIG NEWS : एमपी के भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी, प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों में सुबह 9 बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान, मंत्री एंदल कंसाना के गांव में मतदान का बहिष्कार, पढ़े खबर 

May 7, 2024, 11:22 am




भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.22 प्रतिशत वोटिंग हुई। इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीट शामिल हैं। 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता वोट करेंगे। भिंड में वोट डालने जा रहे एक युवक को घेरकर कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी है। इधर, मुरैना में कांग्रेस कैंडिडेट सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग डंप कराने के आरोप लगाए। मुरैना के ही एक गांव गाड़ी खेड़ा का बूथ दूसरे गांव में बनाने से नाराज वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। डॉ. मोहन सरकार के मंत्री एंदल सिंह कंसाना इसी गांव से हैं। मुरैना, शिवपुरी, राजगढ़ समेत कुछ जिलों से मतदान का बहिष्कार करने की भी सूचना है। यहां कुछ गांवों में सड़क और नहर नहीं होने की बात कहते हुए वोट डालने से मना कर दिया। बता दें, चुनाव आयोग ने 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। पोलिंग टीम में करीब 81 हजार कर्मचारी हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP