KHABAR : मनासा में निकाली गई मतदाता जागरूकता संकल्प कलश यात्रा, मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक, बताया वोट का महत्व, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर 

May 7, 2024, 11:51 am




मनासा। मंगलवार सुबह मनासा नगर परिषद कार्यालय से सोमनाथ महादेव मंदिर तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता संकल्प कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मतदान के महत्व को बताते हुए एसडीएम  पवन बारिया ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मनासा विकासखंड के हर गांव, हर गली, हर मोहल्ले में लोगों के बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलश यात्रा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम पवन बारिया ,नगर परिषद मुख्य अधिकारी रितेश पाटीदार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला  बाल विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP