BIG REPORT : नीमच सिटी की थाना पुलिस और भगवानपुरा क्षेत्र, जब सड़कों पर उतरा अमला तो हुई ये बड़ी कार्रवाई, लापरवाह चालकों से वसूला हजारों रूपये का जुर्माना, पढ़े खबर 

April 27, 2024, 11:24 am




 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान एंव सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम के नीमच मनासा रोड पर भगवानपुरा चौराहा नीमचसीटी एंव सांवलिया मंदिर रोड नीमचसिटी, चौपडा चौराहा आदि पर पैदल भ्रमण कर सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया व दुकानदारो द्वारा कीये गये अतिक्रमण एंव जुस व पानी पताशे आदि के खड़े हाथ ठैलो को हटवाया तथा उनको यातायात नियमों के पालन करने की समझाईस दी एवं यातायात व्यवस्था बनायी गई। साथ ही यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 39 चालान बनाकर समन राशि 11700/रुपये, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 21 चालान बनाकर समन राशि 10500 रुपये एंव अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 02 चालान बनाये जाकर समन राशी 1000/- रूपये वसूल की गई। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 62 चालान बनाये जाकर राशि 23200/ रूपये वसूल की गई। नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP