KHABAR : ग्रामीणों की समस्या का किया जा रहा है समाधान, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने कहा- ग्राम चेनपुरा में चार हैंडपम्‍प चालू, कई जगह जारी है पंप बदलने की कार्रवाई, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 6:49 pm




नीमच। एसडीएम डॉ. ममता खेडे़ ने बताया कि ग्राम चेनपुरा खदान के ग्रामीणों व्‍दारा पानी की समस्‍या की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट कराया गया है। इस पर जनपद सीईओ नीमच ने गांव में जाकर, मौके पर स्थिति देखी। गांव में चार हेण्‍डपम्‍प चालू स्थिति में है। एक या दो हेण्‍डपम्‍पों में जल स्‍तर नीचे जाने से पानी नहीं आ रहा है। इसके अतिरिक्‍त एक विद्युत पम्‍प खराब हो गई थी। लोक स्‍वा.यां.विभाग व्‍दारा विद्युत पम्‍प बदलने की कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों की पेयजल समस्‍या का समाधान किया जा रहा है। एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की है, कि मतदान सबका राष्‍ट्रीय कर्तव्‍य है और सभी का अपने इस कर्तव्‍य का निर्वहन अवश्‍य करना चाहिए। उन्‍होने सभी से 13 मई को मतदान केंद्र पहुचकर मतदान करने की अपील की है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP