REPORT : कलेक्‍टर जैन ने किया जावद क्षेत्र के विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, बोले- सभी मतदान केन्‍द्रों पर पेयजल, सुविधा घर, पंखे, कूलर की व्‍यवस्‍था तत्‍काल करें, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 6:13 pm




नीमच। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई 2024 को होने वाले स्‍वंतत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की व्‍यवस्‍था सुनिश्‍चित करने के लिए जावद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का आकस्मि‍क निरीक्षण कर, मतदान केन्‍द्रों पर पेयजल, प्रकाश, सुविधाघर, पंखे, कूलर, व्‍हीलचेयर आदि की उपलब्‍धता का जायजा लिया और सभी मतदान केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक बुनियादी सुविधाए तत्‍काल उपलब्‍ध कराने के निर्देश एसडीएम,जनपद सीईओ एवं पंचायत सचिवों को दिये। कलेक्‍टर जैन ने बुधवार को जावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्‍द्र क्र.212 प्रा.विद्यालय भवन आमली भाट,मतदान केन्‍द्र क्र.213 शा.प्रा.विद्यालय ढाबा, मतदान केन्‍द्र क्र.214 प्रा‍थमिक विद्यालय भवन ढाबी, मतदान केन्‍द्र क्र.215 शा.प्रा.विद्यालय भवन बराड़ा एवं मतदान केन्‍द्र 210 शा.प्रा.विद्यालय भवन धामनिया का आकस्‍मिक निरीक्षण कर, मतदान केन्‍द्रों पर उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने मतदान केन्‍द्र आमलीभाट में पंखे, कूलर व्‍हीलचेयर, शौचालय एवं प्रकाश की व्‍यवस्‍था नही पाये जाने पर तत्‍काल व्‍यवस्‍था करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिये। कलेक्‍टर ने पंचायत सचिव आमली भाट द्वारा कर्तव्‍य के प्रति उदासीनता बरतने और मतदान केन्‍द्रों पर आवश्‍यक प्रबंध नहीं करना पाये जाने पर आमली भाट के पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।  मतदान केन्‍द्रों के निरीक्षण दौरान कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मतदाताओं, ग्रामीणों से चर्चा कर  उन्‍हें मतदान करने के लिये प्रेरित किया। कलेक्‍टर ने बीएलओं से कहा, कि वे सभी मतदाताओं को  मतदान केन्‍द्र पर आकर मतदान करने के लिये समझाईश दे और उन्‍हे बताये, कि गर्मी को देखते हुए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मतदान केन्‍द्र पहुंचकर मतदान अवश्‍य करें। कलेक्‍टर ने मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं के लिये टेन्‍ट लगाने, छाया की व्‍यवस्‍था, कूलर की व्‍यवस्‍था, बैठने के लिये कुर्सी की  व्‍यवस्‍था, पेयजल की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था, दिव्‍यागजनों के लिये व्‍हीलचेयर की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी  दिये । इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेश शाह, जनपद सीईओ आकाश धार्वे, तहसीलदार सलोनी पटवा व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP