KHABAR : चले बूथ की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायत उमरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 6:52 pm




झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना की अध्यक्षता में झाबुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत उमरी में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उन्होंने आवो वोट दडवे नु तेडु के माध्यम से मतदान के लिए आमंत्रण पत्र ग्रामवासियों को देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ मतदान जागरूकता की भीली बोली में शपथ दिलाई गई और कहा कि समस्त महिलाये एवं पुरुष मतदान अवश्य करने जाये और अपने साथ परिवार और फलिये के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान केंद्र पर लेकर जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल जितेन्द्रसिंह चौहान ने ग्रामवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में ऑगनवाडी कार्यकर्ता व ग्राम की महिलाओं के द्वारा चले बूथ की ओर अभियान पर रंगोली बनाई गई। आजीविका मिशन की दीदियों के द्वारा भीली बोली गीत व पारम्परिक नृत्य के माध्यम से ग्रामीण जन से 13 मई को वोट के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर झाबुआ जनपद सीईओ पीसी वर्मा, महिला बाल विकास से सीडीपीओ, सुपरवाइजर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आजीविका मिशन का समस्त स्टाफ़ झाबुआ जनपद के समस्त अधिकारी कर्मचारी सचिव मोबिलाइजर उपस्थित रहें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP