KHABAR : एसपी कार्यालय पहुंचे खाटू श्याम मंदिर के सेवादार और भक्त, अनिल, यश व रश्मि गोयल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पढ़े खबर 

April 27, 2024, 6:42 pm




नीमच। आज नीमच में खाटू श्याम मंदिर के भक्तगण और सेवादारों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अनिल गोयल, यश गोयल और रश्मि गोयल के खिलाफ मंदिर में मनमानी करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।  एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को‌ दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त परिवार द्वारा तिलक मार्ग नीमच खाटू श्याम बाबा मंदिर पर अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश की जा रही  है। जबकि यह सार्वजनिक मंदिर है। एसपी के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर पर पुजारी,आने वाले भक्तगण, सेवादारों और महिलाओं भक्तों के साथ यश गोयल और उसका परिवार अभद्रता व दुर्व्यवहार करता है। 24 अप्रैल को भी यश गोयल द्वारा हर्षित जायसवाल के साथ बिना कारण हाथापाई की गई। और झूठी एफआरआई भी की गई। इस दौरान हर्षित जायसवाल गंभीर रूप से घायल भी हो गया। सेवादार और मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब हम रिपोर्ट कराने गए तो यश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।  ज्ञापन में मांग की गई है कि अनिल गोयल यश गोयल और रश्मि गोयल के खिलाफ अपराध पंजीबद किया जाए। साथ ही  परिवार का अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय पंडित गोपाल शर्मा, मोहनीश शर्मा, नीरज अहीर, अमन गोयल, गुंजन सैनी, टीकम प्रजापति, ज्योति सैनी,अनीता पांडे, कविता अंदानी, हेमंत अंदानी, प्रिया अंदानी, मनीषा और बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP