REPORT: कांग्रेसजनों ने दी शहीदों को श्रद्धाजंली, किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर बोले शहीदों के बलिदान बिना आजादी का महत्व अधूरा, पढें खबर
शहीदों के बलिदान बिना आजादी का महत्व अधुरा है देश की आजादी में शहीदों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है विपरीत परिस्थितियों में भी षहीदांे ने अंग्रेजों से संर्घश किया युवा वर्ग प्रेरणा लेकर देष की आजादी की रक्षा में सहयोगी बने ।
भगतसिंह का लिखा साहित्य युवा वर्ग पढ़े तो देष में क्रंातिकारी परिवर्तन हो सकता है यह बात पूर्व कृशि उपज मंडी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर ने कही वे गांधी वाटिका में षुक्रवार षाम 8 बजे कांग्रेसजनों द्वारा आयोजित षहीद दिवस पर श्रद्धाजंली कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में किसानों पर अत्याचार हो रहे है देष में एक और युवा क्रांति की आवष्यकता है कांग्रेस नेता हरिष दुआ ने कहा कि युवा वर्ग षहीदों के अधुरे सपनों को पुरा करे तो सच्ची श्रद्धाजंली होगी ।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हरगोविन्द दिवान ने कहा कि युवा षहीदों के साहित्य से जुड़कर आजादी के इतिहास को पढ़कर प्रेरणा लेवें । यष लौहार ने कहां कि नगर में षहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव के नाम पर चैराहें स्थापित किये जायें जो युवाओं को प्रेरणा देगें इस अवसर पर मुकेष कालरा, ओम षर्मा, पवन अग्रवाल, कमलेष नागदा, दीपेष गुर्जर, लोकेष दिवान, संजीव पगारिया, इकबाल कुरैषी, अमरसिंह गुर्जर, राजेन्द्र बागोरा, महेन्द्र बैंसला, गोविन्द गुर्जर, दषरथ षक्तावत, मोहनुद्धीन मंसूरी, रामसिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।