KHABAR : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 जनवरी तक पंचायत में चलेगा विशेष कैम्प, आधार कार्ड व समग्र आईडी लेकर पहुंचे नागरिक, पढ़े खबर
मंदसौर। सभी को सूचित किया जाता है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना के मुफ्त इलाज के लिए मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना प्रदेश में लागू की गई है। इस योजना में प्रदेश के गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाना ज़रूरी है। ताकि अधिक से अधिक गरीब जनता को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके और बीमार पड़ने पर मुफ्त इलाज दिया जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। कार्ड बनाने के लिए 26 जनवरी 2022 तक हमारी पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। गांव में कार्ड बनाने का कैम्प ग्राम पंचायत भवन में लगाया जा रहा है। आप सब से गुजारिश है कि सभी गरीब लोग जिनके कार्ड नहीं बने हैं, वो अपना आधार कार्ड और समग्र आई डी लेकर केम्प में आएं। जिससे उनका आयुष्मान कार्ड बन सके और मुफ्त उपचार का लाभ दिया जा सकें।