REPORT : फोरलेन पर बड़ी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की उठी मांग, स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर नगरवासियों ने सौंपा तहसीलदार के नाम ज्ञापन, सुध नहीं लेनेपर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी, पढ़े खबर
मंदसौर। नगर की आम जनता ने दलौदा से गुजर रहे फोरलेन मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, हाई मास्क लाइट, सर्विस लेन के विस्तार के संबंध में तहसीलदार दलोदा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन विनोद शर्मा द्वारा किया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि दलौदा नगर मंदसौर जिले का व्यापारिक एवं शिक्षा का बड़ा केंद्र है। यहां पर आसपास के सैकड़ों गाँव के उपभोक्ता, व्यापारी, किसान व विद्यार्थीगण अपने रोजमर्रा के कार्यों हेतु, कृषि उपज मंडी में फसल बेचने हेतु आते हैं तथा आसपास के करीब 60 से अधिक गांव के बच्चे स्कूलों, कॉलेजो में अध्ययन करने हेतु आते हैं। उपरोक्त सभी के आने जाने का माध्यम दलौदा क्षेत्र से गुजर रहा फोरलेन रोड ही है।
युवाओं ने चेतानवी दी है कि 5 दिवस के भीतर प्रगति चौराहा, चौपाटी बस स्टैंड, स्टेशन रोड़, मंडी तिराहा, तहसील कार्यालय के सामने, भावगढ़ फंटा आदि पर स्पीड बैंकर बनवाए जाए चौराहों पर संकेतक हाई मास्क लाइट तथा रोड पर रात्री में चलने वाली पीली ब्लिंकर व लाल लाइट सिग्नल लगवाई जाए अन्यथा नागरिकों द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। इस दौरान स्थानीय नागरिक संजय माहेश्वरी, दीपक भंडारी (गज्जू), श्याम गुगर, दिनेश पंवार, विनोद शर्मा, जय मेहता, राजेन्द्र जैन, संदीप माली, महेंद्र जैन, अब्दुल सत्तार, मनोहरलाल सोनी, रौनक भटेवरा, कपिल सेन, दीपक रातड़िया, हेमंत लालवानी सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।