BREAKING NEWS
BIG NEWS : 14 मई के दिन क्रॉस चेक के दौरान अगर मजदूरों.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : एमपी की इस विधानसभा क्षेत्र में 07 मई को.. <<     KHABAR : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों की आवास.. <<     NEWS : राजस्थान शिक्षक संघ ने लम्बित प्रकरणों को.. <<     REPORT : जिले के ग्राम दडोली में पाईप लाईन का कार्य.. <<     NEWS : कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, गर्मी.. <<     NEWS : हर्षोल्लास से मनाई सेन जयंती, पूजन अर्चन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     NEWS : एकोन विंशति कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन.. <<     KHABAR : लोकसभ निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता 13.. <<     NEWS : भूजल के अवैध दोहन पर कार्यवाही, विद्युत.. <<     NEWS : डीएसटी की जुआ-सट्टे के खिलाफ कार्यवाही, 61.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत तीन दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 26, 2024, 10:11 am
KHABAR : बड़वानी शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी शासकीय शिक्षक को सरेआम पीटा साबन की पेटी ले जा रहा था शिक्षक ठेकेदार के लोगों ने बोला दारू है, पढे़ जय प्रकाश सोलंकी खबर

Share On:-

बड़वानी। शहर के कल्याणपुर रोड पर शराब ठेकेदार के लोगों ने बड़वानी निवासी शासकीय शिक्षक के साथ रोड़ पर मारपीट की। प्राथमिक शिक्षक दिनेश मुजाल्दे न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी ने बताया कि वो आज अपने गांव कल्याणपुरा जा रहा था। उसी दौरान कुछ दारू ठेकेदार के लोग आए और आते ही मारपीट शुरू कर दी। मैंने पूछा मारपीट क्यों कर रहे हो आप लोग तो उन्होंने कहा कि आपके पास शराब की पेटी है। इसलिए आपसे हम मारपीट कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि आप इसे खोल कर देख लो यह शराब की पेटी नहीं साबन की पेटी है। और घर का किराना सामान है। जो मैं अपने गांव लेकर जा रहा हूं। उसके बाद भी उन्होंने मेरी एक न सुनी और मेरे साथ मारपीट की। और पत्थर उठाकर मेरे सिर पर मार दिया। जिससे मेरा सर फट गया और मैं खून से लाजपत हूं। में शहर कोतवाली थाने आया हूं रिपोर्ट दर्ज करवाने में एक शासकीय शिक्षक हूं मेरे पास स्कूल संबंधित शासकीय दस्तावेज भी थे वह भी उनके द्वारा फाड़ दिए गए। कल्याणपुरा निवासी नरेंद्र चौहान ने बताया कि में अपने घर कल्याणपुरा जा रहा था। इस दौरान मैंने देखा कि हमारे गाँव के भैया दिनेश मुजाल्दे को कुछ लोग रोड़ पर रोक कर मारपीट कर रहे थे। तो में बीच बचाव के लिए गया तो मेरे साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। यह लोग शराब ठेकेदार के लोग हैं। इन्होंने मेरे और दिनेश मुजाल्दे के साथ मारपीट की। नरेंद्र चौहान ने बताया कि मारपीट के दौरान पुलिस जवान भी मौजूद थे वहां पर मगर वह भी हमें छुड़ाने नहीं आए। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर साबन की पेटी और किराना सामान रखा हुआ था और स्कूल संबंधित सरकारी दस्तावेज भी गाड़ी में रखे हुए थे।उन्हें भी फाड़ दिया गया वह सामान भी नीचे गिरा दिया गया और पत्थर उठाकर दिनेश मुजाल्दे के सिर पर मारा जिससे वह खून में लतपत हो गया। इन लोगों का कहना है.कि हम शराब की पेटी लेकर जा रहे हैं.जबकि वह शराब की नहीं साबन की पेटी है। बिना देखे ही अचानक हमें रोक कर सीधे मारपीट करना ये क्या है। शराब ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं.कि वह बीच रोड़ पर रोक कर पुलिस के सामने सरेआम हमारी पिटाई कर रहे हैं। और पुलिस जवान भी उन्हें कुछ नहीं बोल रहे हैं। हम अभी शहर कोतवाली थाने आए हैं. और एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के कल्याणपुरा रोड पर मारपीट का मामला सामने आया था मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE