BREAKING NEWS
BIG NEWS : 14 मई के दिन क्रॉस चेक के दौरान अगर मजदूरों.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : एमपी की इस विधानसभा क्षेत्र में 07 मई को.. <<     KHABAR : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों की आवास.. <<     NEWS : राजस्थान शिक्षक संघ ने लम्बित प्रकरणों को.. <<     REPORT : जिले के ग्राम दडोली में पाईप लाईन का कार्य.. <<     NEWS : कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, गर्मी.. <<     NEWS : हर्षोल्लास से मनाई सेन जयंती, पूजन अर्चन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     NEWS : एकोन विंशति कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन.. <<     KHABAR : लोकसभ निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता 13.. <<     NEWS : भूजल के अवैध दोहन पर कार्यवाही, विद्युत.. <<     NEWS : डीएसटी की जुआ-सट्टे के खिलाफ कार्यवाही, 61.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत तीन दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
October 14, 2023, 4:50 pm
KHABAR : एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम का आयोजन, मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में शानदार गीतों से कलाकारों ने बांधा समा, पढ़े खबर  

Share On:-

नीमच। महान गायक किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप नीमच द्वारा एक शाम किशोर दा के नाम के कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को टाउन हॉल दशहरा मैदान में शाम 7 बजे से प्रारंभ किया गया। जिसमें पर्यावरण जल संवर्धन एवं स्वच्छता का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष चोपड़ा समाजसेवी, राकेश अरोड़ा समाजसेवी, अनिल नाहटा समाजसेवी, राजेश जैन समाजसेवी, जम्बू कुमार जैन हार्मनी ग्रुप ऑफ़ डायरेक्टर, अनिल चौरसिया समाजसेवी, भरत जाजू समाजसेवी, आशा सांभर समाजसेवी, संगीता जारोली समाजसेवी, माधुरी चौरसिया, चंद्र प्रकाश पुरोहित अधिवक्ता इंदौर, सुनील पटेल अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों का ग्रुप एडमिन खजान सिंह पवार व अन्य सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भरत जाजू राजेंद्र शर्मा एडमिन खजानसिंह पवार व ग्रुप के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर और पुष्प माला से स्वागत कर किया गया।  
कार्यक्रम में मां सरस्वती की वंदना हे शारदे मां हे शारदे मां एडमिन खजानसिंह पवार द्वारा प्रस्तुत की गई इसके पश्चात स्वर्गीय किशोर कुमार के सदाबहार गीतों को ग्रुप के अन्य सभी कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुत किए गए। 
सर्वप्रथम गीत राजकुमार लालवानी द्वारा मेरे दिल ने तड़प के और आदमी जो कहता है गीत गाकर दर्शकों से आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पश्चात योगेश गहलोत द्वारा फूलों के रंग से और बने चाहे दुश्मन जमाना वाला गीत द्वारा दर्शकों ने शानदार उत्साह बढ़ाया इसके पश्चात राजेंद्र रोकड़े छूकर मेरे मन को और रिमझिम गिरे सावन राजेश सेन द्वारा गीत ओ हंसिनी और यह शाम मस्तानी और विजय मसीह द्वारा पल-पल दिल के पास गीतों द्वारा दर्शकों और कलाकार का हौसला बढ़ाया इसी क्रम में नवीन मकवाना एवं प्रीति मकवाना द्वारा गीत इंतहा हो गई और मुझे नौलखा मंगा दे वाले गीत ने दर्शकों झूमने पर मजबूर कर दिया। मनीष सक्सेना द्वारा गीत हमें और जीने की चाहत ना होती और प्रिया शर्मा के साथ कोरा कागज था वाले गीत में किशोर कुमार की यादें ताजा कर दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मुसाफिर ग्रुप के एडमिन खजानसिंह पवार द्वारा गाए गीत भोले ओ भोले और मेरे सपनों की रानी कब आएगी वाले गीत ने हाल में उपस्थित सभी संगीत प्रेमियों को नाचने और झूमने के साथ-साथ आशीर्वाद स्वरुप माला पहनाकर सम्मानित किया उसके पश्चात ग्रुप के सुपर आर्टिस्ट ललित कनेरिया द्वारा बांसुरी पर तुझ संग प्रीत लगाई सजना और सैक्सोफोन द्वारा सारा जमाना हसीनों का दीवाना वाले गीत ने दर्शकों के बीच शानदार समा बांध दिया कमल दास बैरागी द्वारा गीत कभी बेकसी ने मारा और नीले नीले अंबर पर भी दर्शकों ने खूब सराहा। आलोक श्रीवास्तव द्वारा गाए गीत खाई के पान बनारस वाला और अरे दीवानो मुझे पहचानो ने तो दर्शकों में मस्ती का समा बनाया। कार्यक्रम में आगे पहली बार प्रस्तुति देने वाली कलाकार निशा घारू द्वारा जिंदगी प्यार का गीत है ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आगे जितेंद्र चौधरी द्वारा गया गीत ओ मेरे दिल के चैन और प्रिया शर्मा के साथ कब के बिछड़े हुए हम आज जीत भी काफी प्रशंसनीय रहा। इसी बीच दीपक ओझा और प्रिया शर्मा और निशा द्वारा गीत परदेसिया यह सच है पिया और शायद मेरी शादी का ख्याल ने किशोर कुमार की यादें ताजा कर दी। कार्यक्रम का अंतिम गीत ग्रुप द्वारा चलते-चलते मेरे गीत याद रखना द्वारा गाकर दर्शकों के बीच कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंजुला धीर द्वारा बड़ी ही सादगी एवं शालीनता से किया गया। 
मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप को नीमच की जनता से भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया ग्रुप एडमिन खजानसिंह पवार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि एवं दर्शकों का बहुत-बहुत आभार माना। 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE