BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी और अवकाश का दिन, जब किसानों ने मंडी सचिव को सुनाई ये पीड़ा तो लिया बड़ा निर्णय, फिर आज हुआ कुछ ऐसा..., खिल उठे अन्नदाताओं के चेहरे, जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर 

April 13, 2024, 12:12 pm




नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में आज अवकाश का दिन होने के बावजूद पोस्ता व लहसुन की मंडी में नीलामी का कार्य हुआ। अवकाश के दिन भी उपज की नीलामी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने मंडी सचिव व व्यापारियों को धन्यवाद दिया।  आपकों बता दें कि इन दिनों मंडी में लहसुन सहित अन्य उपज की बंपर आवक हो रही है। कल शुक्रवार को भी मंडी में आवक अच्छी रही। आवक ज्यादा होने से लहसुन व पोस्ता की कुछ उपज देर शाम तक नीलाम नहीं हो सकी और आज शनिवार को बैंक बंद होने से मंडी में अवकाश था। इस पर किसान चिंतित दिखाई दिए। जब किसानों की इस समस्या का पता मंडी सचिव उमेश बसेड़िया को लगी तो उन्होंने व्यापारियों से चर्चा कर किसानों के हित में फैसला लिया। मंडी सचिव की पहल पर ही आज अवकाश के बाद भी मंडी में लहसुन व पोस्ता की नीलामी का कार्य हुआ। उपज की नीलामी होने पर किसानों ने मंडी सचिव व व्यापारियों को धन्यवाद दिया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP