KHABAR : बड़वानी शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी शासकीय शिक्षक को सरेआम पीटा साबन की पेटी ले जा रहा था शिक्षक ठेकेदार के लोगों ने बोला दारू है, पढे़ जय प्रकाश सोलंकी खबर

April 26, 2024, 10:11 am




बड़वानी। शहर के कल्याणपुर रोड पर शराब ठेकेदार के लोगों ने बड़वानी निवासी शासकीय शिक्षक के साथ रोड़ पर मारपीट की। प्राथमिक शिक्षक दिनेश मुजाल्दे न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी ने बताया कि वो आज अपने गांव कल्याणपुरा जा रहा था। उसी दौरान कुछ दारू ठेकेदार के लोग आए और आते ही मारपीट शुरू कर दी। मैंने पूछा मारपीट क्यों कर रहे हो आप लोग तो उन्होंने कहा कि आपके पास शराब की पेटी है। इसलिए आपसे हम मारपीट कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि आप इसे खोल कर देख लो यह शराब की पेटी नहीं साबन की पेटी है। और घर का किराना सामान है। जो मैं अपने गांव लेकर जा रहा हूं। उसके बाद भी उन्होंने मेरी एक न सुनी और मेरे साथ मारपीट की। और पत्थर उठाकर मेरे सिर पर मार दिया। जिससे मेरा सर फट गया और मैं खून से लाजपत हूं। में शहर कोतवाली थाने आया हूं रिपोर्ट दर्ज करवाने में एक शासकीय शिक्षक हूं मेरे पास स्कूल संबंधित शासकीय दस्तावेज भी थे वह भी उनके द्वारा फाड़ दिए गए। कल्याणपुरा निवासी नरेंद्र चौहान ने बताया कि में अपने घर कल्याणपुरा जा रहा था। इस दौरान मैंने देखा कि हमारे गाँव के भैया दिनेश मुजाल्दे को कुछ लोग रोड़ पर रोक कर मारपीट कर रहे थे। तो में बीच बचाव के लिए गया तो मेरे साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। यह लोग शराब ठेकेदार के लोग हैं। इन्होंने मेरे और दिनेश मुजाल्दे के साथ मारपीट की। नरेंद्र चौहान ने बताया कि मारपीट के दौरान पुलिस जवान भी मौजूद थे वहां पर मगर वह भी हमें छुड़ाने नहीं आए। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर साबन की पेटी और किराना सामान रखा हुआ था और स्कूल संबंधित सरकारी दस्तावेज भी गाड़ी में रखे हुए थे।उन्हें भी फाड़ दिया गया वह सामान भी नीचे गिरा दिया गया और पत्थर उठाकर दिनेश मुजाल्दे के सिर पर मारा जिससे वह खून में लतपत हो गया। इन लोगों का कहना है.कि हम शराब की पेटी लेकर जा रहे हैं.जबकि वह शराब की नहीं साबन की पेटी है। बिना देखे ही अचानक हमें रोक कर सीधे मारपीट करना ये क्या है। शराब ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं.कि वह बीच रोड़ पर रोक कर पुलिस के सामने सरेआम हमारी पिटाई कर रहे हैं। और पुलिस जवान भी उन्हें कुछ नहीं बोल रहे हैं। हम अभी शहर कोतवाली थाने आए हैं. और एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के कल्याणपुरा रोड पर मारपीट का मामला सामने आया था मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP