KHABAR : मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों की आवास व्‍यवस्‍था के लिए छात्रावास अधिग्रहित, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर 

May 6, 2024, 8:09 pm




नीमच। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों को जिला मुख्‍यालय पर आवास सुविधा उपलब्‍ध कराये जाने की दृष्टि से लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अंतर्गत जिला नीमच अंतर्गत थाना क्षेत्रों में स्थित शासकीय छात्रावासों को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला नीमच के आदेश क्रमांक 1478 दिनांक 03.05.2024 द्वारा अधिग्रहण किया गया है।  सोमवार की शाम गुरूप्रसाद, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी कर्मचारी कल्‍याण जिला नीमच द्वारा शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन छात्रावास, नीमच, शासकीय अनुसूचित जाति उत्‍कृष्‍ट बालक छात्रावास, नीमच, कस्‍तुरबा गांधी बालिका छात्रावास, कोठी स्‍कूल ग्राउण्‍ड नीमच, शासकीय बालिका छात्रावास एवं डाईट बालिका छात्रावास, कोठी स्‍कूल ग्राउण्‍ड, नीमच तथा स्‍वामी विवेकानंद शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय बालक छात्रावास, सिंगोली रोड़ नीमच का निरीक्षण कर उपलब्‍ध व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।  गुरूप्रसाद ने निरीक्षण के दौरान इन संस्‍थाओं में ठहरने वाले मतदान दल कर्मचारियों के लिये शु्द्ध पेयजल, भोजन, बिस्‍तर आदि की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान राकेश कुमार राठौर, जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग, नीमच एवं अन्‍य विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP