KHABAR : मतदाता जागरूकता संबंधित प्रशिक्षण संपन्न, कलेक्टर ने वोटर भैया, वोटर दीदी मैस्कॉट का किया लोकार्पण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर 

April 26, 2024, 1:13 pm




मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता अंतर्गत वोटर भैया, वोटर दीदी मैस्कॉट का लोकार्पण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान किस तरह से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है, इस पर गहन जानकारी प्रदान की गई। जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप प्रत्येक मतदाता को प्राप्त होनी चाहिए, वितरण करते समय इसका एक रजिस्टर मेंटेन किया जाए। जिसको वोटर इनफॉरमेशन स्लिप दी जा रही है उसके हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर जरूर लिखवाए। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण की क्रास चेकिंग भी की जाएगी। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा विभाग घर-घर मतदाता जागरूकता का भी प्रचार प्रसार करें। ऐसे मतदान केंद्र जहां पर मतदान प्रतिशत कम हुआ है, उन मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए। मतदान केंद्र के बाहर मतदान दिवस के दिन सेल्फी प्वाइंट भी लगाए, जिससे मतदाता मतदान के बाद अपनी फोटो लेकर सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सके। मतदान केंद्र के बाहर लाइन लगने के दौरान मतदान केंद्र के अंदर दो महिला एवं एक पुरुष को मतदान के लिए बुलाए,  इस बात का अच्छे से ध्यान रखे। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप देते हुए फोटोस वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए। मतदान दिवस एवं मतदान के समय का व्यापक प्रचार प्रसार करें। इसके साथ ही मतदान के लिए 12 दस्तावेजों की जानकारी भी मतदान केंद्रों के बाहर लगाई जाए। साथ ही इसका भी व्यापक प्रचार प्रसार हो। अगर कोई मतदाता आईडी कार्ड के कारण मतदान से वंचित रहता है, तो मतदाता की आईडी कार्ड घर से लाने में बीएलओ मदद करें। जिससे वह भी मतदान कर सके। सभी कर्मचारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के कार्य को ड्यूटी न समझ कर जिम्मेदारी समझकर कार्य करें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP