KHABAR : खाने पीने की दुकानों के मालिकों के साथ बैठक संपन्न, मतदान दिवस के दिन मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को कई चीजों में मिलेगी छूट, पढ़े खबर 

April 26, 2024, 1:16 pm




मंदसौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन में खाने पीने की दुकानों के मालिकों के साथ एक विशेष बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान दिवस की दिन ऐसे मतदाता जो मत का प्रयोग करते हैं तथा अपने हाथों पर अमिटस्‍याही का निशान दिखाते हैं, उन्हें खाने पीने की वस्तुओं में विशेष छूट प्रदान की जाए। इसके साथ ही मतदाताओं को दुकानों पर 10 प्रतिशत छूट 15 प्रतिशत जो सुविधा अनुसार लगे छूट भी प्रदान कर सकते हैं। मतदान केंद्र के आसपास की दुकानों में भी छूट प्रदान की जा सकती हैं। दुकानदारों के द्वारा दी जाने वाली छूट के संबंध में स्वीप की गतिविधियों से समन्वय करें। इसके साथ ही समाज स्तर पर भी मतदाता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदान दिवस के दिन दुकानों पर दी जाने वाली छूट के संबंध आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए। इसके साथ ही कोई भी छूट किसी राजनीतिक दल विशेष से जुड़ी हुई नहीं होनी चाहिए, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP