KHABAR : नीमच जिले के छोटे से गांव के बालक का बड़ा काम, जब हुआ यू तो लगा बधाईयो का ताता, पड़े मोहन नागदा की खबर

April 26, 2024, 3:49 pm




नीमच। जिले का शिवाजी सागर के तट पर बसे एक छोटा सा गांव सकरानी रैयत और वहां का बालक जब शासकीय स्कूल में वर्ष भर पढ़ाई करता है और जब परीक्षा का परिणाम आता है। तो वह 90 प्रतिशत से अधिक बोर्ड की परीक्षा में सफलता अर्जित करता है तो निश्चित ही उसे छोटे गांव में एक खुशी की लहर सी दौड़ पड़ती है तथा हर कोई उसे होनहार बालक को बधाई देते हुए दिखता है। जी हां हम बात कर रहे हैं।   नीमच जिले के एक छोटे से गांव कि जहां अढ़मालिया के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ने वाला एक बालक जब इस तरह की कामयाबी शासकीय स्कूल में पड़कर प्राप्त करता है तो निश्चित ही इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जाएगा। क्योंकि जहां एक तरफ महंगे महंगे प्राइवेट स्कूलों में भारी भरकम फीस के साथ बच्चा पड़ता है। फिर भी पालक के मंशा अनुरूप वह सफलता अर्जित नहीं कर पता है। लेकिन एक तरफ शासकीय स्कूलों को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जाती है। उसे निश्चित ही ऐसे होनहार बालक उन भ्रांतियां को एक तरफा खारिज कर देते हैं। ऐसे होनहार बालक को पढाने वाले अध्यापक गणों के साथ-साथ उनके पलक भी बधाई के हकदार हैं, और वह भी तब जब पिता एवं माता कृषक हो तो निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र के बालक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। वॉइस ऑफ़ एमपी की ओर से भी ऐसे बालक को एवं उनके परिवार जनों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP