BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी में बंपर आवक, बाहर सड़क पर लगी किसानों के वाहनों की लंबी कतार, इतने हजार तक बिका अच्छी क्वालिटी का उंटी लहसुन, भावों को लेकर अन्नदाताओं ने कही ये बड़ी बात, पढ़े खबर 

April 30, 2024, 1:26 pm




नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में जिंसों की बंपर आवक निरंतर जारी है। विशेष रूप से नवीन कृषि मंडी में गेहूं और स्टेशन रोड स्थित कृषि उपज मंडी में लहसुन की जोरदार आवक रही। मंडी के प्रांगण में करीब 15000 बोरी लहसुन आया। वही बाहर लगे वाहनों की लंबी कतार में भी करीब 6000 से अधिक बोरी लहसुन पड़ा है। नई कृषि मंडी में 12000 बोरी गेहूं की आवक रही। मेथी 3000, धनिया 1500 पोस्ता 400 बोरी नीलामी के लिए मंडी में आया। कलौंजी की आवक भी अच्छी रही। यदि भाव की बात की जाए तो अच्छी क्वालिटी का उंटी लहसुन 25000 से अधिक में बिका। देसी मीडियम लहसन 8000 से 10000 रुपए और फूल गोल लहसुन 15000 से 17000 तक बिका। कलौंजी के भाव में ₹3000 तक की तेजी रही। कलौंजी 21 हजार तक बिका। टीनोपाल पोस्ता की बात की जाए  तो 1 लाख 10 हजार तक के भाव रहे।मेथी 5500 और चना 5000 रूपये प्रति क्विंटल बिका। भावो में तेजी से किसानों के चेहरों पर चमक दिखाई दी। हालांकि चिलचिलाती धूप में किसानों को परेशानी हो रही है। लहसुन के वाहनों के नीचे किसान चादर बिछाकर धूप से बचने के उपाय करते देखे गए। मंडी निरीक्षक समीर दास ने कहा कि किसानों को असुविधा ना हो, ऐसा प्रयास हम हर संभव कर रहे हैं। नई मंडी को पूरी तरह शुरू करने के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि गोडाउन वगैरा के लिए बिजली की संपूर्ण व्यवस्था होने और मंडी में बैंक की शाखा प्रारंभ होते ही नई मंडी पूरी तरह अपने स्वरूप में आ जाएगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP