BIG NEWS : अपने पिता के समर्थन में गांव गांव और शहर की बस्तियों में पहुंच विभिन्न नुक्कड़ सभाए ले रहे महानार्यमन सिंधिया, युवाओं ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भारत का परचम फहराया, पढे़ खबर

May 2, 2024, 11:44 am




गुना। केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में उनके पुत्र महानार्यमन सिंधिया ने अपने पिता के समर्थन में गांव गांव और शहर की बस्तियों में पहुंच विभिन्न नुक्कड़ सभाएं ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शहर में नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों से मुलाकात कर भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। साथ ही अपनी रुचि भी बताई।   भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पुत्र महानार्यमन सिंधिया ने अपने प्रचार की शुरुवात गुना विधानसभा के ग्राम रेंजाई से की। इसके बाद उन्होंने पुरैनी, तरावटा, महुगड़ा, सकतपुर, भुल्लन पुरा, गुलाब गंज, छावड़ा कॉलोनी में जन संपर्क कर अपने पिता के लिए समर्थन जुटाया। इसी दौरान उन्होंने बजरंगगढ़ रोड स्थित वाल्मिक बस्ती के गार्डन में युवासंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर युवाओं को नए नए रोजगार की जानकारी देकर टिप्स दिए।   इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री शेलेंद्र रघुवंशी, प्रदेश सदस्य मुकेश काला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़, प्रदेश सदस्य कविंद्र सिंह चौहान, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, प्रदेश मंत्री सुनील मालवीय, पार्षद तरुण मालवीय, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामप्रताप सिंह रघुवंशी, सरपंच राघवेंद्र रघुवंशी, अटल रघुवंशी, चंचल सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश परम वैभव की ओर बढ़ रहा है। युवाओं को मान सम्मान मिला और युवाओं ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भारत का परचम फहराया। आप सभी रोजगार के नए नए अवसर खोजे और इस देश को आर्थिक शक्ति बनाने में आपका भी योगदान रहे। उन्होंने कहा की केंद्र में फिर एक बार मोदी सरकार बने, इसके लिए आपके प्रेम और विश्वास के तेल डालकर मेरे पिता के समर्थन में आप लोग 7 मई को मतदान कर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाकर इस क्षेत्र के विकास में सहयोगी बने।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP