BIG NEWS : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से एमपी व राजस्थान के कई जिलों में फिर होगी झमाझम, जानिये आगामी दिनों में कैसा रहेगा मालवा में मौसम का हाल, पढ़े खबर 

May 2, 2024, 12:23 pm




नीमच। प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले तक कई जिलों में भीषण गर्मी तो कई जिलों में बारिश व ओले गिरे। अभी पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3 मई को एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एमपी व राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।  मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में मौसम का मिला-जुला असर रहेगा। 1 से 4 मई तक तेज गर्मी पड़ेगी। इसी बीच एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव हो रहा है। इसका असर एक-दो दिन बाद देखने को मिलेगा। वहीं राजस्थान के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना भी बन रही है। पश्चिमी विक्षोप का असर मालवा के कई जिलों में भी देखने को मिलेगा। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP