KHABAR :  लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में औपचारिकता बरतने पर प्रेस क्लब ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया ज्ञापन, पढे़ निलेश मालाकार की खबर

May 2, 2024, 12:36 pm




सनावद। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान का प्रतिशत कम है जिसके चलते शासन प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं लेकिन महिला बाल विकास विभाग द्वारा महज औपचारिकता पूरी कर कार्यक्रम की इतिश्री कर ली जाती है। जिसकी शिकायत प्रेस क्लब के सदस्यों ने तहसीलदार के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी खरगोन को की है। प्रेस क्लब के सचिव सतीश इंगले ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ के द्वारा बिते दिनो नगर पालिका परिसर में हि  मतदाता जागरूकता के नाम पर औपचारिकता पूर्ण कर ली गई आयोजन की सूचना किसी भी मीडियकर्मी को नही दी गई। जबकि शासन प्रशासन की मनसा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है इस प्रकार कि लापरवाही करने पर प्रेस क्लब के साथियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग है इस दौरान बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पत्रकार गण मौजूद थे। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP