KHABAR : खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिए व्यय प्रेक्षक ने ली सहायक व्यय प्रेक्षकों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर 

May 2, 2024, 1:04 pm




खरगोन। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी यतिश मनी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक मनी ने 01 मई को खरगोन जिले के 04 विधानसभा क्षेत्र महेश्वर, कसरावद, खरगोन एवं भगवानपुरा के सहायक व्यय प्रेक्षकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सहायक व्यय प्रेक्षकों से कहा कि प्रत्याशियों के सभी तरह के चुनाव व्यय पर उन्हें पैनी नजर रखना है और यह कार्य पूरी सावधानी और जिम्मेदारी के साथ करना है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की जांच के लिए 03, 07 एवं 11 मई की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच के दौरान एफएसटी, एसएसटी, एमसीएमसी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं प्रत्याशियों द्वारा सभा, रैली आदि के लिए ली गई अनुमति के अनुसार हुए व्यय पर निगरानी रखना है।     इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक 185-खरगोन सौरभ मित्रा, प्रभारी अधिकारी ऋतुराज चौहान, सहायक व्यय प्रेक्षक 186-भगवानपुरा सुजीत घोष, सहायक व्यय प्रेक्षक 184-कसरावद उपेन्द्र यादव एवं सहायक व्यय प्रेक्षक 183-महेश्वर सुरेश मीणा उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP