KHABAR : चले बूथ की ओर, हम करेंगे शत प्रतिशत मतदान, दिव्यांगों के साथ विद्यार्थियों ने दिया संदेश, पढ़े खबर 

May 2, 2024, 3:20 pm




बडवानी। मेरा मत मेरा अधिकार इसका है मुझको अभिमान । कुछ भी हो घर पर काम अवश्य करेंगे हम मतदान ।कुछ इस तरह की भावना लेकर दिव्यांग जनों के सुगम मतदान की पहल करते हुए चले बुथ की ओर गतिविधि का आयोजन कुष्ठ अंतःवासी बस्ती मे बने आदर्श मतदान केंद्र पर किया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में स्विप गतिविधि अंतर्गत कुष्ठ अंतवासियों ने आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ सहभागिता कर बाधा रहित मतदान के लिए मतदान आकृति बनाकर सत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस दौरान दिव्यांग जनों ने मतदान केंद्र पर उपलब्ध करवाई गई सुविधा जिनमे व्हीलचेयर,सुगम रैंप, आदि की सुविधा को देखा एवं अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता के लिए कार्य करने की बात कही। मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित स्विप गतिविधि में आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग का स्टाफ, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पदाधिकारी एवं आशाग्राम ट्रस्ट के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP