BIG NEWS : मंदसौर की जिला पुलिस और मुंबई कोर्ट का आदेश, जब एक्शन में आई खाकी तो तीन तस्करों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्रवाई, पढ़े रवि पोरवाल की खबर 

May 2, 2024, 4:21 pm




मंदसौर। जिले में पुलिस ने मुंबई कोर्ट के निर्देश पर तीन तस्करों के खिलाफ सफेमा की कार्रवाई करते हुए 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के फ्रीजिंग की कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी अनुराग सुजानिया ने जिले में अपराधों की समीक्षा बैठक के दौरान थाना प्रभारियों को तस्करी के मामलों में आरोपियों व उनके परिजनों की चल अचल संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर सफेमा की करवाई के लिए निर्देशित किया था। इसके बाद सीतामऊ व मल्हारगढ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामलों के सफेमा की कार्रवाई के लिए मुंबई कोर्ट में 3 प्रकरणों को पेश कर कोर्ट के सफेमा का अंतर्गत करवाई की मांग की गई। इसमें कोर्ट ने तीनो आरोपियों की सम्पत्ति को फ्रिज करने के आदेश जारी किए। इसमें रामकिशन पिता प्रभु लाल धाकड निवासी ऐरा थाना नाहरगढ की ग्राम एरा व शामलाती में 5.75 करोड़ की कृषि भूमि को फ्रीज करने की कार्रवाई हुई। वहीं दूसरे मामले में आरोपी देवीसिंह पिता झुझार सिंह राजपूत निवासी खाखरिया खेड़ा थाना नारायणगढ़ की ग्राम डोरवाड़ा व खाखरिया खेड़ा में 1.30 करोड़ की कृषि भूमि व पक्के मकान को फ्रीज किया गया। तीसरे मामले में आरोपी तूफान सिंह पिता उदय सिंह सोंधिया निवासी तुर्किया थाना नारायणगढ़ की 1 करोड़ के कीमत की ग्राम चौथखेड़ी में कृषि भूमि और एक ट्रैक्टर के फ्रीजिंग करवाई गई।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP