KHABAR : गीता भवन मंगलवारा से निकाली गई साईंबाबा की पालकी, 4 किमी का तय किया सफर, 2 क्विंटल फूल बरसे, पढे़ खबर 

May 2, 2024, 4:53 pm




भोपाल। पुराना शहर के मंगलवारा स्थित गीता भवन से बुधवार शाम शिरडी वाले साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में साईं बाबा का रथ और उनकी पालकी आकर्षण का केंद्र रही। रास्ते में बाबा की पालकी पर करीब दो क्विंटल फूलों की बारिश हुई। यात्रा में महिलाएं और बच्चे भी थे। पालकी को भक्त अपने कांधे पर उठाकर चल रहे थे। पालकी को उठाकर चलने लोगों में होड़ लगी दिखाई दी। साईं बाबा के जयकारे लगाते हुए कई युवा भक्त एवं महिलाओं ने अनेक स्थानों पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया। यात्रा मंगलवारा, घोड़ा निक्कास, जुमेराती, जनकपुरी, सोमवारा, लखेरापुरा, चौक एवं इतवारा होते हुए लगभग 4 किमी का सफर तय कर वापस मंगलवारा पहुंची। यहां धूप आरती, भजन-कीर्तन के साथ भंडारा किया गया। यात्रा के संयोजक नरेश साहू ने बताया कि यह यात्रा हर साल निकाली जाती है। इस साल इसे भव्यता दी गई है। घोड़ा नक्कास साहू समाज के मंदिर के पास समाजसेवी अनिल साहू अकेला, विवेक साहू, विनोद साहू आदि ने यात्रा का स्वागत किया। कई अन्य स्थानों पर आरती उतारी गई।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP