NEWS : चित्तौड़गढ़ में भीषण गर्मी में समाजसेवियों ने लिया 101 परिण्डे बांधने का निर्णय, देखभाल कर निभाएंगे जिम्मेदारी, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

May 2, 2024, 5:25 pm




चित्तौड़गढ़। जिले में पड़ने वाली भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए शहर के कईं सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों द्वारा शहर व आस पास के क्षेत्र में उचित सार्वजनिक स्थानों पर अनवरत रूप से लक्ष्यानुरूप 101 परिण्डे बांध कर एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाये जाने का निर्णय लिया गया। गुरूवार 2 मई को अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा उषा रांदड़, भारत विकास परिषद् की प्रान्तीय महिला प्रमुख शशी सनाढ्य, सामाजिक कार्यकर्ता शरद सोनी, वरिष्ठ नागरिक मंच के राधेश्याम आमेरिया, अम्बेडकर विचार मंच के छगनलाल चावला, डॉ. गोपाल सालवी, सेवानिवृत्त प्रिंसीपल ज्ञान आमेरिया, वरिष्ठ व्याख्याता सत्यनारायण चावला, मेवालाल बलाई, शिक्षा विभाग प्रभारी सुधा, बालूलाल सालवी, मेराथन धावक पृथ्वीराज खटीक, संजय लोट, सुरेश न्याती, गजानंद छीपा, रमेश तम्बोली, मांगीलाल छीपा, सुनील आगाल, नरेश दशोरा, तरूण सालवी सहित कईं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में पद्मिनी पार्क में परिण्डे बांध कर कार्य प्रारम्भ किया गया। इसके पश्चात् सभी ने सामूहिक रूप से खरड़ेश्वर महादेव, छबीला हनुमान मंदिर, खामका बालाजी मंदिर, गेबी पीर दरगाह आदि स्थानों पर जाकर परिण्डे बांधे। इस अवसर पर महिला मंडल के उषा रांधड़, शशी सनाढ्य, अम्बेडकर विचार मंच के छगनलाल चावला, शरद सोनी ने सभी से अपने अपने घरों व छत पर भी अलग से दो-दो परिण्डे बांध कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाने की बात कही। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में आगामी दिनों में लगातार परिण्डे बांधे जाने का क्रम जारी रखा जाएगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP