NEWS : चित्तौड़ आठम के अवसर पर होगी निबंध प्रतियोगिता, 11 मई तक जमा कर सकते हैं हस्तलिखित फॉर्म, पढ़े रेखा खाबिया की खबर   

May 4, 2024, 11:09 am




चित्तौड़गढ़। विरासत एवं विकास संस्थान के तत्वावधान में चितौड़ी आठम के अवसर पर इस बार कक्षा 09 से 12 एवं कक्षा 12 से ऊपर, कालेज स्तर एवं शिक्षकों के लिए  दो वर्गों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  संस्थान अध्यक्ष बंसतीलाल मेहता एवं सचिव पं‌ अरविंद भट्ट ने बताया कि दोनो‌ वर्ग में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये, द्वितीय आने वाले को‌ 1100 रूपये, तथा तृतीय आने वाले को 500 रूपये ओर प्रशंसित पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्थान कोषाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता संयोजक पवन पटवारी ने बताया कि प्रथम वर्ग के निबंध प्रतियोगिता का विषय चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक विरासत के संवर्द्धन-संरक्षण में युवाओं की भूमिका और द्वितीय वर्ग के लिए समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के साथ भविष्य का चित्तौड़गढ़, संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगी को लगभग 500 शब्दों मे हस्त लिखित निबंध पीडीएफ फॉर्म में दिनांक 11 मई तक [email protected] पर या व्हाट्सअप नंबर 77427-00995 पर भेजने‌ होंगे। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP