BIG NEWS : रेवली देवली में निकली भव्य शोभा यात्रा, जमकर नाचे महिला-पुरुष, पं सोमनाथ शर्मा के मुखारविंद से होगी श्रीमद भागवत कथा, पढ़े मोहन नागदा की खबर

May 4, 2024, 2:10 pm




नीमच। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम रेवली देवली में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का प्रारंभ शोभा यात्रा के साथ हुआ। महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा में महिला पुरुष और सैकड़ो की तादाद में इस धार्मिक आयोजन में नन्हे नन्हे बच्चे भी शामिल हुए। महारानी भक्त मंडल एवं ग्राम वासियों के के द्वारा आयोजित इस कथा में महिलाएं लाल चुनरी पहनकर तो पुरुष वर्ग सिंदूरी कुर्ते पजामे की वेशभूषा में शामिल हुए। बैंड बाजे की धुन पर यह शोभायात्रा छोटा मोहल्ला रेवली देवली से होते हुए चारभुजा मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद बड़े मोहल्ले के सभी मुख्य मार्गो से होते हुए बड़े मोहल्ले के चारभुजा मंदिर पर आरती पश्चात पुनः बस स्टैंड होते हुए मार्गो में आए हुए सभी मंदिरों पर पूजा अर्चना करने के पश्चात महिषासुर मर्दिनी माता के प्रांगण में पहुंची। जहां पर विधि विधान से पंडित सोमनाथ शर्मा ने व्यास पीठ पर श्रीमद भागवत गीता को असिन कराया तथा दीप प्रज्वलित कर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ किया। शोभायात्रा के पश्चात पूरे ग्राम वासियों ने भंडारे का लाभ लिया तथा रात्रि में सभी ने मेले में झूले चकरी का आनंद लिया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP