SHOK SAMACHAR : नहीं रहे सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल व्यास, परिवार में शोक की लहर, निज निवास से निकली अंतिम यात्रा में शामिल हुए गणमान्य नागरिक, पढ़े खबर
नीमच। मेरे पूज्य पिता एवं श्याम लाल व्यास के बड़े भाई एवं दिलीप तुगनावत व यशवंत बोहरा के पूज्य ससुर जी मोहन लाल व्यास (सेवानिवृत शिक्षक हतूनिया वालो) का प्रभु मिलन दिनांक 3 फरवरी (शुक्रवार) 2023 को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास एलईजी 312 इंदिरा नगर नीमच से दिनांक 4 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे बस स्टैंड के पास मुक्तिधाम के लिए निकली। शवयात्रा में गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
संजय व्यास(शिक्षा विभाग) एव समस्त व्यास परिवार हतुनिया वाले नीमच