POLITICS: भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा ने मनाई जन्मशताब्दी, क्रांति जोशी बोले राजमाता सिंधिया हमारी आदर्श हम, पढें खबर
भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रही राजमाता विजयराजे सिंधिया का जन्म शताब्दी वर्ष आज दोपहर महिला मोर्चा नीमच द्वारा जिला भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर मनाया व उनके दिये योगदान को याद किया कार्यक्रम का आरम्भ आगन्तुक अतिथियों ने राजमाता सिंधिया के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
स्वागत भाषण महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना जायसवाल ने दिया ।
इस अवसर पर रतलाम भाजपा उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रुप में क्रांन्ति जोशी, जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिलापंचायत अध्यक्ष अवन्तिका जाट, नपाध्यक्ष राकेश जैन द्वारा अपना उदबोधन दिया व राजमाता सिंधिया के संघर्षमय जीवन व उनके द्वारा महिला मोर्चा के गठन व पार्टी को दिये अहम योगदान पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्तिथजनों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई व अपील की गई । इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष ममता सोनी, जनपद उपाध्यक्ष माया दीपक नागदा, एल्डरमेन मीनू लालवानी, शकुंतला नरवले, उपाध्यक्ष वन्दना खण्डेलवाल, ऋतु नागदा, कमलेश मांदलिया, सुनीता मेहता, मधुबाला , सीमा बैरागी, लक्ष्मी प्रेमानी, अरुणा तलरेजा, भारती खुआर, राजू देवी भील, आरती मेहता, सना जोशी आदि सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी रहे उपस्तिथ । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष हेमलता धाकड़ ने किया व महामंत्री कैलाश कुंवर ने आभार व्यक्त किया ।