BIG NEWS : राजस्थान के ईश्वर ने 19 साल की युवती को पहले दिया शादी का झांसा, फिर बहलाकर ले गया अपने साथ और इच्छा के विरूद्ध किया ये घिनौना काम, जब सिंगोली पुलिस ने दी दबिश और की युवती से पूछताछ तो खुला बंद कमरे का ये बड़ा राज, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के आरोपी को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 18.06.2022 को थाना सिंगोली क्षेत्र के ग्राम राजपुरा झंवर निवासी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी उम्र 19 साल बिना बताये घर से कही चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिंगोली पर गुमइंसान क्रमांक 21/12.06.2022 कायम कर जॉच में लिया गया। जॉच के दौरान गुमशुदा महिला की तलाश बेगॅू, चित्तोडगढ, रावतभाटा व आस-पास स्थानों पर की गई। तभी मुखबिर सूचना पर गुमशुदा युवती को काटून्दा मोड, उदयपुर-कोटा फॉर लाईन से दस्तयाब कर दस्तयाबी पंचनामा बनाया गया। बाद में गुमशुदा महिला ने अपने कथनों मे बताया कि ईश्वर पिता मुरली धाकड उम्र 22 साल निवासी निम्बोदा थाना जावदा जिला चित्तोडगढ राजस्थान मुझे शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था। जहां उसने मेरे साथ चित्तौडगढ व बेंगलौर में मेरी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार किया।
पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 105/18.06.2022 धारा 366,376 भादवि का कायम कर विवेचना मंे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला नीमच द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तार हेतु निर्देश दिये गये थे। फरार आरोपी ईश्वर धाकड निवासी निम्बोदा की तलाश आसपास स्थानों पर की गई, तभी फरार आरोपी ईश्वर धाकड को दिनांक 21.06.2022 रतनगढ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त किया गया है। पीआर प्राप्त कर चित्तौड़गढ, बेगलौर आदि स्थानों की तस्दीक की जाकर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
गिरप्तार आरोपी-
- ईश्वर पिता मुरली धाकड उम्र 22 साल निवासी निम्बोदा थाना जावदा जिला चित्तोडगढ राजस्थान
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्य मे निरी आरसी दांगी, उनि एस एस चुण्डावत, सउनि शिवराज सिंह, प्रआर 315 मनोज ओझा, प्रआर 218 कन्हैयालाल राठौर, मआर 200 पूजा शर्मा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।