खबरे BIG NEWS : जिले का नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे और राजस्थान पासिंग कार, जब चालक ने लगाया टॉप गेर तो थाने पहुंची शिकायत, फिर जैसे ही की अधिकारियों ने घेराबंदी तो मिली ये बड़ी सफलता, विश्नोई चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर  SHOK SAMACHAR : नहीं रही शोभा साहू, परिवार में शोक की लहर, निज निवास से निकली अंतिम यात्रा में शामिल हुए गणमान्य लोग, पढ़े खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 REPORT : भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मदन नागदा ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप, बोले- अब जावद राम राज की ओर अग्रसर, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर  BIG REPORT : नवागत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुना ने संभाला पदभार, बोले- जिले की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास, पढ़े पवन धाकड़ की खबर  SHOK SAMACHAR : नहीं रहे देवेन्द्र डांगी, परिवार में शोक की लहर, आज निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 REPORT : कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देश, बोले- सभी जिला अधिकारी लाड़ली बहना सेंटर का निरीक्षण कर देखें व्यवस्थाएं, पढ़े पीडी बैरागी की खबर  BIG NEWS : नगर के परम सौभाग्य से पधारेंगे राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरूदेव श्री कमल मुनी कमलेश,  बेगूं से विहार कर पहुंचेंगे यहां, पढ़े खबर   KHABAR : इंदिरा नगर मांगलिक भवन में लाडली बहना योजना के फार्म भरना प्रारंभ, पार्षद सुमित्रा पोरवाल ने वार्ड की महिलाओं से की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील, पढ़े खबर 

KHABAR : पूर्व विधायक सिंह की 73वीं जन्मजयंती पर बेरछा में 1000 गरीब निराश्रित महिला-पुरूषो को कम्बल भेंट कर मनाई, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर  

Image not avalible

KHABAR : पूर्व विधायक सिंह की 73वीं जन्मजयंती पर बेरछा में 1000 गरीब निराश्रित महिला-पुरूषो को कम्बल भेंट कर मनाई, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर  

DESK :-

शाजापुर। मंगलवार को सहकारिता के पितृपुरुष गुलाना क्षेत्र पूर्व विधायक स्वर्गीय कुंवर मनोहरसिंह चेयरमैन की 73वीं जन्म जयंती के अवसर पर बेरछा मंडी में पूर्व जिला सहकारी संघ अध्यक्ष हाजी मुन्ना पठान बेरछा के नेतृत्व में क्षेत्र की सेकड़ो आम जनता को सम्मान स्वरूप 1000 कम्बल भेंट किये गए। जिसमे अधिक से अधिक संख्या में गरीब निराश्रित, विधवा महिलाओं, पुरुषों उपस्थित रहे। जिन्हे स्वल्पाहार के बाद सम्मान स्वरूप कम्बल भेंट किये गए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पधारे सिंह के सुपुत्र ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष यौगेंद्रसिंह बंटी बना ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय सिंह के सहकारिता के क्षेत्र में किये गए विकास कार्यो की बात कही साथ ही आज सिंह के ना होते हुए भी आम जन व  बेरछा व आसपास के लोगो में अदभुत प्रेम स्नेह देखकर सभी माता बहनो, बुजुर्गो  को धन्यवाद देकर हमेशा सभी सर्वहारा वर्ग के लिए तत्पर रहने की बात कही। 

कार्यक्रम में हाजी मुन्ना पठान बेरछा ने गुरू एवं शिष्य के रिश्ते को दुनिया का सबसे अच्छा व पवित्र रिश्ता बता कर गुरू की आज्ञा का पालन एवं उसकी महिमा की बात कही की स्वर्गीय चेयरमेन साम्प्रदायिक सोहार्द की मिसाल क़ायम कर सर्वधर्म का आदर सम्मान निराश्रित महिला, पुरुष सभी का सहारा बनना उनके लिए दुःख सुख में कन्धे से कन्धा मिला कर खड़े रहना सिखा कर गये है। मैं उनके आचरणो का अनुसरण करने में पीछे नही हटता हूँ सम्भवतः गरीब निराश्रितों की मदद करता हूँ। कार्यक्रम में प्रतिवर्षानुसार धर्म गुरुओ का सम्मान कर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर अथितियो का स्वागत सत्कार पुष्पमाला एवं साल साफ़ा श्रीफल उपहार से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में नागरिक अभिनंदन में बेरछा नग़र की प्रतिभावान शख़्सियत में सेठानी माँ शकुन्तला बाईं चोरसिया, सेवानिवृत शिक्षिका देवी सिंदल, राजू बाई, हिरी बाई, मेहराज़ बी, सुंदर बाई का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की बेला में बजरंग सेवा समिति बेरछा, नवयूवक महाँकाल सवारी समिति बेरछा आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना ने की, मुख्य अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल लालुपूरा, विशेष अतिथि हाजी निज़ाम पटेल चोसला मुसलमान, जगदीश कराड़ा ज़िला पंचायत सदस्य, शाजापुर जनपद सदस्य इन्दर सिंह सुल्तानपूरा, पनवाड़ी सरपंच बालकृष्ण आर्य, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शलभ शर्मा, असलम शैख़ सरपंच  बर्डियासोन, डॉ इजहार अली पूर्व जनपद सदस्य सुंदरसी, पिरु भाई पालडी, शाहिद भाई सुंदरसी, घनश्यामदास गुरु गोपाल मंदिर, हाजी हाफिज अलाउद्दीन सा इमाम जामा मस्जिद बेरछा, मुकेश नागर हनुमान मंदिर, डॉ अकबर अली खान, हाजी मूस्ताक शेख़, महेश जैन, ग़फ़्फ़ार भाई, सुनील नहार, विक्रम मालवीय, राधेश्याम रंथभँवर सरपंच, राजू जैन, फूलसिंह राणा, दिनेश जैन सेठ, मुर्तुजा नवाब रसीद भाई, मुल्लाखेड़ी सरपंच इमरान खान, आबिद मास्टर, सलीम मंसूरी, सहजाद खान  पत्रकार, पत्रकार आफताब खान, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज यादव, आनंद आर्य, प्रवीण शर्मा, विकास सिंदल, सचिन येवले, एडवोकेट सावेद पठान, अमन शैख़, आदि का स्वागत सत्कार कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट सईद पठान ने किया। जिसमे स्वर्गीय सिंह के आमजन के प्रति अटूट प्रेम स्नेह पर विस्तृत में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का आभार प्रकट करते हुए एडवोकेट जावेद पठान ने सभी आगन्तुओ का एक छोटे से आग्रह पर सिंह की जन्म जयंती पर पधारने पर आभार माना। 


SHARE ON:-

image not found image not found

© Copyright BABJI NETWORK PVT LTD 2020. Design and Developed By PIONEER TECHNOPLAYERS Pvt Ltd.