BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम सरौदा और खेत में खंभा.. <<     BIG NEWS : रतलाम जिला अस्पताल में मारपीट, पुलिस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी और एसडीएम ममता खेड़े,.. <<     KHABAR : नगर परिषद कुकड़ेश्वर में विकराल रूप ले रही.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पत्रकार खण्डेलवाल की स्मृति में पांच.. <<     REPORT : शहर में पेयजल संकट पर ब्लॉक कांग्रेस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्टर सिंघल ने किया फिश कियोस्क का.. <<     BIG NEWS : मंदसौर जिले का शामगढ़ थाना क्षेत्र और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी.. <<     MANDI BHAV : तुअर दालों के दाम 200 रुपये तक बढ़े, उड़द.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच में यादव समाज ने निकाली भव्य कलश.. <<     KHABAR : किसान द्वारा फसल में छुपाकर लाई गई खराब.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : श्री राधा कृष्ण मंदिर की सातवीं वर्षगांठ.. <<     BIG NEWS : एकादशी पर्व के अवसर पर सांवलिया सरकार.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 26, 2023, 10:48 am
BIG REPORT : सोनकच्छ विधानसभा के नांदेल गांव में हुई भाजपा की विकास यात्रा की फजीहत, नेताओं को युवाओं ने किया गांव से बाहर, पढ़े अभिषेक सोनी की खबर 

Share On:-

देवास। मध्यप्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा अपने अंतिम दौर में चल रही है। जहां पर इस यात्रा का प्रदेश में कई जगह विरोध होता हुआ भी नजर आ रहा है। वहीं सोनकच्छ विधानसभा में यात्रा शुरू हुई थी जो अभी तक तो हर जगह ठीक ठाक चल रही थी, परंतु अंतिम दिनों में टोंकखुर्द तहसील के ग्राम नांदेल में इस यात्रा को विरोध झेलना पड़ा मामला है। ग्राम पंचायत नांदेल का जहां पर यह यात्रा पहुंची तो गांव के बाहर युवाओं ने इस यात्रा को रोक लिया हालांकि यात्रा में मौजूद बड़े नेताओं में पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी के काफिले की पहली गाड़ी जब युवाओं तक पहुंची। 

उन्होंने उसे विरोध कर कर आगे ना बडने दिया जिस पर पीछे वाली गाड़ियां वहीं रुक गई कुछ पदाधिकारी जिनमें टोंकखुर्द मंडल महामंत्री राकेश सिंदल  इन युवाओं से बात करने पहुंचे इन्होंने उनकी बातें ना सुनते हुए गांव में ना आने की बात कही जिसमें युवाओं ने आरोप लगाया की हमारे गांव में कोई विकास नहीं हुआ है। ऐसी बात करते हुए विकास यात्रा का क्या मतलब अगर हमारे गांव में ही विकास ना हुआ हो तो ऐसी विकास यात्रा का क्या काम इन पदाधिकारियों से यहां पहले विकास करवाने की मांग व उन्होंने पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा को बुलाने की बात कही जिसमें उनसे चर्चा कर यात्रा आगे जाने देंगे परंतु पूर्व विधायक युवाओं से चर्चा करने नहीं आए व अपनी गाड़ी में बैठे रहे और थोड़ी देर बाद अपनी गाड़ी पलटा कर दूसरे रास्ते से निकल गए इसके बाद युवाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।अब बात की जाए इस गांव की तो यहां पर रोड काफी जरूरी है जोकि पूर्ण नहीं बन पाए हैं। 

ग्रामीणों का आरोप है कि शमशान तक जाने वाले रास्ता जो कि गांव का मुख्य रास्ता है वह काफी सकरा है यहां पर रोड नहीं बनने के कारण लोगों को निकलने में काफी समस्या होती है जिसके लिए काफी समय से यहां पर मांग की जा रही है परंतु इस रोड का निर्माण नहीं करवाया गया है कई युवाओं ने कहा कि हम भी इंसान हैं हमें भी सरकार की ओर से सुख सुविधा मिलने का हक है परंतु बड़े नेता हमें कुछ नहीं समझते वह हमारे गांव को अलग थलग समझकर यहां पर विकास कार्य नहीं करवाते हैं जिससे कि हमें काफी दुख होता है जब इस तरह की यात्राएं हमारे गांव में आती है तो झुटी बातें की जाती हैं झूठे वादे किए जाते हैं और विकास ना हुआ है ना होने वाला है ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है इससे परेशान होकर युवाओं ने अपना आक्रोश यात्रा पर व्यक्त किया व इस यात्रा का विरोध किया इस प्रदर्शन में गांव के सैकड़ों युवा मौजूद थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE